![]() |
चेहरे पर पड़ रहीं झुर्रियों को चुटकी में दूर करेगा ये 4 चॉकलेट फेस पैक |
चॉकलेट में एंटीऑक्सीडेंट्स होता है जिससे आपके चेहरे से झुर्रियां, दाग-धब्बे और चोट के निशान ठीक हो जाते हैं. घर में फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले आप 1/4 कप कोकोआ पाउडर में तीन टीस्पून शहद और नींबू की कुछ बूंदें डालकर अच्छी तरह मिलाएं. अब इसे चेहरे पर करीब 20 मिनट तक लगा रहने दें. थोड़ी देर बाद पैक को धो दें. ऐसा करने से आपके चेहरे पे निखार आ जायेगा.
डार्क चॉकलेट में विटमिन, कैल्शियम और आयरन होता है जिससे आपके चेहरे पर नैचरल ग्लो आयेगा. इसके लिए आपको 2 टीस्पून कोकोआ पाउडर, 1 टीस्पून ताज़ी क्रीम, 1 टीस्पून शहद और 2 टेबलस्पून ओटमील मिलाकर इस पैक को हफ्ते में एक बार लगाने से कुछ ही समय बाद आपको चेहरे पर फर्क लगेगा.
चॉकलेट फेशियल में एंटी-इनफ्लेमेटरी होता हैं, जिससे त्वचा में पिंपल्स और चोट के निशान नहीं होते. इसे लगाने से चेहरा कोमल हो जाता है. धूप से बचाव के लिए अकसर लड़कियां सनस्क्रीन क्रीम या लोशन का इस्तेमाल करती हैं लेकिन अब आपको इससे बचाओ के लिए घर पर ही चॉकलेट को पिघलाकर ठंडा हो जाने पर लगाएं. सूख जाने पर इसे गुनगुने पानी से धो दें. सप्ताह में करीब एक बार इसे ज़रूर अपनाएं. यह सनबर्न से भी बचाव करता है.
0 टिप्पणियाँ