अगर चाहिए लंबे बाल तो अपनाए ये घरेलू नुस्खे, 3 महीने में दिखेगा असर

हर महिला की चाहत होती है की उसके बाल भी घने और लंबे हो लेकिन आजकल सभी को इतना तनाव रहता है की ये चाहत अधूरी रह जाती है. और आज के समय में बाजार में बिकने वाले कई केमिकल युक्त शैंपू भी बालों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों बताने जा रहें हैं जिसके इस्तेमाल से आपके बाल लंबे और घने हो जायेंगे. और तीन महीने में आपको फर्क खुद नज़र आ जायेगा.


अगर चाहिए लंबे बाल तो अपनाए ये घरेलू नुस्खे, 3 महीने में दिखेगा असर
अगर चाहिए लंबे बाल तो अपनाए ये घरेलू नुस्खे, 3 महीने में दिखेगा असर

आलू में मौजूद विटामिन बी आपके बालों को मजबूत और लंबा बनाता है बस आपको दो या तीन आलू को पीसकर या जूसर से इनका जूस निकाल लें. अब इस जूस को सिर धोने से 15 मिनट पहले अपने सिर में लगा लें. 15 मिनट बाद सिर को शैंपू से धुल लें. इससे आपके बाल लंबे और घने हो जायेंगे.


ऐलोवेरा जेल महीने में दो बार लगाएं. इसमें आप नारियल का तेल मिला लें तो यह और भी अच्छा होगा. एलोवेरा बहुत ही फायदेमंद चीज है. पेट से लेकर चोट और बालों से लेकर चेहरे तक एलोवेरा फायदा पहुंचाता है.


आंवला में विटामिन सी का भंडार है. अगर आप सिर में प्रयोग करने के लिए आंवला पाउडर और नींबू के रस को बराबर भागों में मिला लें. अब इस मिश्रण को बालों पर लगाना शुरू करें. इसके बाद अपने सिर को गुनगुने पानी से धोकर सूखने दें. इसे लगाना के बाद 30 मिनट तक सिर को सूखने दें. फिर धो लें. ऐसा अगर आप सप्ताह में दो बार करें तो फायदा होगा.तेल मालिश सिर और बाल दोनों के लिए फायदेमंद होती है. जैतून के तेल को हल्का गुनगुना करके अपने बालों और सिर में 45 मिनट तक मालिश करें. फिर अपने बालों को शैंपू से धुल लें. इससे आपके बाल स्वस्थ होंगे और इनमें चमक भी बढ़ेगी.


हाल की पोस्ट

सभी देखें
Vasudhaiva Kutumbakam Meaning in Hindi and Other languages | वसुधैव कुटुम्बकम Full Sloka
IPL Fair Play Meaning in Hindi | आईपीएल में फेयर प्ले का मतलब, पूरी जानकारी
(Ink)स्याही का अविष्कार किसने किया? | इतिहास और संरचना पूरी जानकारी।
टेलीविजन का आविष्कार किसने किया?
Eraser Ka Avishkar Kisne Kiya | इरेज़र का आविष्कार, इतिहास, पूरी जानकारी।
ऑस्ट्रेलियाई शख्स ने एक घंटे में 3206 पुश-अप्स करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया
एक खाप पंचायत ने ऐसा निर्णय लिया जिसे सुनकर किसी को भी गर्व होगा - Tahlka News
123...6
और नया पुराने

نموذج الاتصال