आप भी चाहते हैं जीवन में तरक्‍की, तो इन आदतों से करें तौबा

अपने जीवन में सभी कामयाब तो जरूर होना चाहते हैं. लेकिन अपनी कुछ आदतों के कारण आप कामयाबी से कोसो दूर हो जाते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहें हैं कि आप कैसे इन आदतों को छोड़ कर अपने जीवन में कामयाब हो सकते हैं लेकिन इससे पहले आप जान ले इन आदतों के बारे में जो आपकी कामयाबी के बीच आती हैं.


आप भी चाहते हैं जीवन में तरक्‍की, तो इन आदतों से करें तौबा
आप भी चाहते हैं जीवन में तरक्‍की, तो इन आदतों से करें तौबा



आज हम आपको बता दे कि आप सबसे पहले अपनी जिंदगी किसी ऐसे व्‍यक्ति के साथ न बितायें जो बार-बार आपको नजरअंदाज करते हैं. या‍द रखिये असली दोस्‍त वे नहीं होते जो कामयाबी में आपके साथ होते हैं. ध्यान रखें की चाहे जितनी मुश्किले आये आपकी जिंदगी में लेकिन आपको उनका डटकर सामना करना होगा. मुश्किलों का सामना करने के लिए आपको लगातार सीखना, खुद को परिस्थितियों के अनुसार ढालना और फिर उन्‍हें सुलझाने में जुट जाना होता है. और यही आपको एक बेहतर इंसान बनने में मदद करता है.



सबसे खास बात यह होती है की हर कोई कभी न कभी झूठ का सहारा जरूर लेता है इंसान सभी से झूठ बोल सकता है लेकिन खुद से वो कभी झूठ नही बोल सकता है इस लिए आप ईमानदार बने और हो सके तो हमेशा सच ही बोले. आप ने ये भी देखा होगा की अक्सर लोग जिसे अपनी जीवन में सबसे ज्यादा चाहते हैं तो उसे खुश रखने के चक्‍कर में आप खुद को कहीं भूल जाते हैं. आप यह भूल जाते हैं कि आप भी खास हैं. जी, बेशक दूसरों की मदद करने में कोई बुराई नहीं. लेकिन, आप जो भी काम करें तो पुरे लगन और महनत से करें.



एक बात को जरूर जान ले की जब तक कोई इंसान गलती नहीं करता है तब तक वो कुछ नही सीख पाता है. हर कामयाबी के पीछे नाकामयाबी की लंबी फेरहिस्‍त होती है. और नाकामी आपको सफलता की ओर ले जाती है. प्‍यार, हंसी और जुनून के साथ अपना काम करने के लिए आपको किसी प्रकार का धन खर्चने की जरूरत नहीं है.



सबसे पहले आप परिस्थितियों को जान ले और फिर निणर्यात्‍मक कदम उठायें. कामयाब होने के लिए कम्‍फर्ट लेवल को तोड़ना जरूरी है. बिना जोखिम उठाये कामयाबी नहीं मिलती. दूसरे लोग आपसे क्‍या बेहतर कर रहे हैं इसे लेकर फिक्रमंद न हों. रोजाना खुद से बेहतर बनने का प्रयास करें. कामयाबी की जंग में आपका मुकाबला सिर्फ और सिर्फ आपसे है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ