महिलाओं को गहनों का बहुत शौक होता है लेकिन गहनों की चमक को बरकरार रखने के लिए उनकी देखभाल करना भी बहुत जरूरी होता है. जैसे सोने और चांदी के गहनों के अलावा कई आर्टीफिशयल ज्वैलरी भी होती है जिन्हें अगर महिलाए रोजाना बदल-बदल कर पहनती हैं जिससे गहनों की चमक फीकी पड़ जाती है. ऐसे में उन्हें चमकदार बनाए रखने के लिए आज हम आपको कुछ आसान तरीके बताने जा रहें हैं इन तरीकों को अपना कर आप अपने गहनों को चमकदार बना सकते हैं.
![]() |
गहनों की चमक को ऐसे रखें बरकरार |
आपको बता दे कि फैशन ज्वेलरी रोज नही पहननी चाहिए. दूसरी बात ये है की एसिड, अल्कोहल, विनेगर या अमोनिया वाले क्लीनर से कभी भी फैशन ज्वेलरी साफ नहीं करना चाहिए. आप हमेशा आभूषणों को साफ और सूखा रखें. फैशन ज्वेलरी को कभी भी पानी के संपर्क में न आने दे क्यों कि इससे इसकी चमक खो जाति है.
सबसे पहले इन बातों को ध्यान देना चाहिए कि चांदी के गहनों को जब भी साफ़ करे तो ऐसे में अगरबत्ती की राख को गहनों पर रगड़ें जिससे गहने एक दम साफ हो जाएंगे. मोती की ज्वैलरी काफी महंगी होती है इसके लिए मोतियों को कच्चे दूध में डुबो कर ब्रश से हल्के हाथ से रगड़ें और फिर पानी से साफ करें. चांदी के गहनों को जिस डिब्बे में रखें वहां फिटकरी के छोटे-छोटे टुकड़े भी साथ में रख दें इससे गहने काले नहीं होंगे. डायमंड ज्वैलरी की चमक बनाए रखने के लिए उसे किसी सॉफ्ट ब्रश से धीरे-धीरे साफ करें फिर पानी से धोकर टिश्यू पेपर से पौंछ लें. गहनों को हमेशा ज्वैलरी बॉक्स में रखने से लंबे समय तक चमकदार बने रहेंगे.
0 टिप्पणियाँ